Advertisement

हिजाब पर बोले गिरिराज- देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड

Giriraj Singh
Share
Advertisement

कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद जल्द थमता नहीं दिखाई दे रहा है। मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस वक्त देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की ज़रूरत है।

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, ”आज देश के जो हालात हैं उसमें एक देश, एक क़ानून होना चाहिए। ये देश एक है इसलिए क़ानून भी एक होना चाहिए. ये इस देश का दुर्भाग्य है कि वोट के सौदागरों ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश के हालात इतने बिगाड़ दिए हैं।”

हिजाब विवाद क्या है?

मामला तब सुर्ख़ियों में आया जब उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल के ड्रेस कोड लागू करने के बाद लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने हिजाब उतारने से इनक़ार कर दिया।

कॉलेज के सैकेंड ईयर की इन छात्राओं ने हिजाब उतारकर क्लास में बैठने की अपीलों को ख़ारिज कर दिया। जब इन छात्राओं की बात नहीं सुनी गई तो इन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामला ने तब और तूल पकड़ ली जब उडुपी ज़िले के कॉलेज में लड़कियों के हिजाब के जवाब में कुछ छात्र भगवा शॉल और गमछे पहन कर चले आए थे। इसके बाद लड़कियों ने भी भगवा शॉल पहन कर जुलुस की शक्ल में एक प्राइवेट कॉलेज में जाने की कोशिश की।

छात्रों ने कहा कि हम भगवा शॉल या गमछा नहीं पहनेंगे लेकिन बाकी लड़कियों से भी कक्षा में हिजाब उतारने के लिए कहा जाए। अगर उनके लिए ऐसे निर्देश हैं तो हम भी भगवा शॉल या गमछा पहनकर आ सकते हैं।

मामला तूल पकड़ता गया और राजनीतिक पार्टियां भी इस विवाद में कूदती चली गई। फ़िलहाल, इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इस मामले में अगली सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में सोमवार को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *