Advertisement

G7 Summit: हिरोशिमा में PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात

PM Narendra Modi, Zelensky

PM Narendra Modi, Zelensky

Share
Advertisement

G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा के दौरे पर हैं। इसी बीच शनिवार (20 मई) यानी आज पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की।

Advertisement

 आपको बता दें पीएम मोदी और जेलेंस्की की पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार मुलाकात की है। दोनो नेताओं के बीच क्या बात हुई इसका पता नहीं चल पाया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों के बीच कई बैठकों के बाद हुई है। आपको बता दें कि यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने पिछले महीने ही भारत का दौरा किया था।

यूक्रेन ने क्या कहा था?

जी7 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी जापान के निमंत्रण पर आए हुए हैं, जो इस शक्तिशाली समूह की अभी अध्यक्षता कर रहा है।  यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने कहा कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय होंगे, ऐसे में वहां अपने हितों की रक्षा के लिए उनकी मौजूदगी जरूरी होगी।

ये भी पढ़े:PM मोदी ने जापानी पीएम से की मुलाकात, महात्मा गांधी प्रतिमा का किया अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *