Advertisement

MI-17 सीरीज की विशेषताएं, मशीन गन, पीकेटी मशीन गन और एकेएम सब-मशीन गन से लैस है हेलिकॉप्टर

Share
Advertisement

नई दिल्ली: तामिलनाडु के कून्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे के बाद वायु सेना के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बीते समय भारतीय वायु सेना के कई हेलिकॉप्टर और जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुए है।

Advertisement

लेकिन जिस हेलिकॉप्टर से बिपिन रावत जा रहे थे वो कोई आम हेलिकॉप्टर नही है बल्कि कई विशेषताओं से लैस है। MI-17V5 हेलिकॉप्टर में 13,000 किलोग्राम का अधिकतम टेकऑफ़ वजन लेकर उड़ सकता है। इसका ग्लास कॉकपिट अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैस है, जिसमें चार मल्टीफ़ंक्शन डिस्प्ले (MFDs), नाइट-विज़न उपकरण, एक ऑन-बोर्ड वेदर रडार और एक ऑटोपायलट सिस्टम शामिल है। Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर में शट्रूम मिसाइल, एस-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, पीकेटी मशीन गन और एकेएम सब-मशीन गन से लैस है।

कल संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री

इस घटना के बाद रक्षा मंत्री बिपिन रावत के घर गए और परिजनों से मुलाकात की। कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस घटना पर संबधित मंत्रालय कल जबाव देगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *