Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स से अफगानिस्तान के विषय में की चर्चा

Dr S. JaiShankar

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। अब तक 800 लोगों को भारत ने वहां से निकाला है। आज विदेश विभाग के मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विषय में चर्चा के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। मीटिंग के दौरान जयशंकर ने सारे लीडर्स को अफगानिस्तान में चल रहें निकासी के प्रगति से अवगत कराया।

Advertisement

जल्द से जल्द लोगों को वापस लाने की है कोशिश

मीटिंग के बाद विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने आज सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया। हमारा ध्यान लोगों को वहां से निकालने पर है और सरकार लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऑपरेशन ‘देवी शक्ति’ के तहत हमने लोगों को निकालने के लिए 6 उड़ानें भरी हैं। हम अधिकांश भारतीयों को वापस ले आए हैं, लेकिन सभी को नहीं, क्योंकि उनमें से कुछ लोग उड़ान के दिन नहीं पहुंच सके। हम निश्चित रूप से कोशिश करेंगे और सभी को बाहर लाएंगे। हमने कुछ अफ़ग़ान नागरिकों को भी अफगानिस्तान से निकाला है। सरकार जितनी जल्दी हो सके पूर्ण निकासी सुनिश्चित करने के लिए बहुत दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में इस संदर्भ में और भी कई बैठकें होंगी।

ANI के अनुसार अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के विवरण विदेश मंत्रालय द्वारा संसद में राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ साझा किया गया। तत्काल भारतीय नागरिकों की निकासी, राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा, बता दें अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा प्रणाली के लिए 16 अगस्त को विशेष अफगान सेल की स्थापना की गई थी। कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप संदेशों पर अनुरोधों का जवाब देने के लिए 24 घंटे परिचालन होगा।

एस. जयशंकर द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 175 दूतावास कर्मियों को अफगानिस्तान से निकाला गया। इसके साथ 263 अन्य भारतीय नागरिक, हिंदुओं और सिखों सहित 112 अफगान नागरिक, 15 किसी और देश के नागरिक को निकाला गया। भारत सरकार ने अन्य एजेंसियों द्वारा भारतीयों को निकालने में भी मदद ऐसी सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *