Advertisement

J&K: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, हथियार बरामद

Share
Advertisement

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में यह एनकाउंटर सोमवार और मंगलवार की रात को 2 बजे के करीब शुरू हुआ। जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार एनकाउंटर को स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने अंजाम दिया है। हालांकि मौके पर सर्च अभियान अभी भी जारी है।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी की और तलाशी अभियान को शुरू कर दिया। वहीं, मंगलवार को आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की।

बीते हफ्ते मुठभेड़ में शहीद हुए जेसीओ अधिकारी

वहीं बीते गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और सूबेदार राम सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए।

बता दें कि अगस्त, 2021 में राजौरी क्षेत्र में यह दूसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले छह अगस्त को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें