Advertisement

चुनाव आयोग ने कागजी पर चल रही नेताओं की राजनीति पर लिया बड़ा एक्शन, 339 राजनीतिक पार्टियों को हटाया

Share
Advertisement

चुनाव आयोग(Election Commission) ने बड़ा एक्शन लेते हुए कागजों पर चल रही नेताओं की राजनीति रजिस्टर्ड लेकिन गैर मान्यता प्राप्त दलों की लिस्ट से 253 निष्क्रिय हो चुके राजनीतिक दलों को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने ना केवल इन राजनीतिक दलों को हटाया है बल्कि इनके पार्टी के चुनावी चिह्नों को भी रद्ध कर दिया है। केवल यही नहीं चुनाव आयोग ने 86 ऐसे दलों को भी हटा दिया है जिनका कोई वजूद नही है।

Advertisement

चुनाव आयोग ने लिया गैर मान्यताओं वाले राजनीतिक दलों पर एक्शन

चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए कड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने कागजों पर चल रही नेताओं की राजनीति रजिस्टर्ड लेकिन गैर मान्यता प्राप्त दलों की लिस्ट से 253 निष्क्रिय हो चुके दलों के साथ-साथ 86 ऐसे दलों को हटा दिया है जिनका कोई वजूद नहीं है। चुनाव आयोग ने पार्टियों के 253 राजनेताओं को केवल हटाया नहीं बल्कि उनके चुनाव चिह्नों को भी रद्ध कर दिया है।

आयोग ने इन दलों को हटाने के साथ-साथ जारी किया एक नोटिस

आयोग ने इन दलों को केवल सूची से हटाया ही नहीं बल्कि एक नोटिस जारी किया और पूछा कि क्या हम आप लोगो के खिलाफ समुचित कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई करें। हालांकि आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने ये एक्शन पहली बार नहीं लिया है इससे पहले भी आयोग जून में 537 पार्टियों पर एक्शन लो चुका है।राजीव कुमार के मुख्य निर्वाचन के बनने के बाद से ही गैर मान्यताओं वाले राजनीतिक दलों पर लगातार कानूनी कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

राजीव कुमार के मुख्य निर्वाचन बनने के बाद गैर राजनीतिक दलों पर हो रहा एक्शन

कागजों पर चल रही नेताओं की राजनीति रजिस्टर्ड लेकिन गैर मान्यता प्राप्त से चल रही राजनीति पर आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने अपनी टीम के साथ इन रजिस्टर्ड ऑफिस का सर्वे किया तो पता लगा कि इनका को अस्तित्व ही नही है। इसके बाद आयोग ने 25 मई को 87 और 20 जून को 111 रजिस्टर्ड अन रिकॉग्नाइज्ड पॉलिटिकल पार्टी (RUPP) को सूची से बाहर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *