Advertisement

Election Commission: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, इस तारीख को होगा मतदान

Share

बुधवार को चुनाव आयोग Election Commission ने कई राज्यों में खाली पड़ी लोकसभा Parliament और विधानसभा सीटों Assembly को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में उपचुनाव Byelection 2022 होंगे.

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग

Share
Advertisement

बुधवार को चुनाव आयोग Election Commission ने कई राज्यों में खाली पड़ी लोकसभा Parliament और विधानसभा सीटों Assembly को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में उपचुनाव Byelection 2022 होंगे. बता दे कि 23 जून को उपचुनाव में मतदान किया जाएगा. 6 राज्यों में तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को मतदान होगा.

Advertisement

7 सीटों पर होगा विधानसभा उपचुनाव

विधानसभा उपचुनाव Assembly Byelection 2022 त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर होगा. उपचुनाव में 23 जून को मतदान किया जाएगा. इसी तरह दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव में वोट डाले जाएंगे.

30 मई को जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग EC के मुताबिक, 30 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 6 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 7 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 जून रखी गई है. इन सभी सीटों पर 23 जून को मतदान होगा. जबकि 26 जून को मतगणना होगी.

तीन लोकसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

बता दें कि यूपी के रामपुर से आजम खान Azam Khan ने सांसद पद से इस्तीफा दिया था. जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने आजमगढ़ सीट से इस्तीफा दिया था. इन दोनों नेताओं ने फरवरी में विधानसभा चुनाव 2022 लड़ा था. इसी तरह पंजाब की संगरूर सीट से भगवंत मान Bhagwant Mann ने इस्तीफा दिया था. भगवंत मान अब पंजाब के सीएम बन गए हैं. वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट भी राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली हुई है. सभी सीटों पर 23 जून पर मतदान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *