Advertisement

दिल्ली के राजपथ का नाम हुआ कर्तव्य पथ, NDMC की अहम बैठक के बाद सरकार लगाएगी इस पर मुहर

Share
Advertisement

सोमवार की शाम को मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है। अब से राजपथ को “कर्तव्य पथ” के नाम से जाना जाएगा। 7सितंबर को NDMC की अहम बैठक के बाद सरकार इस फैसले पर मुहर लगाएगी।

Advertisement

राजपथ मार्ग का नाम बदलने का लिया गया फैसला

कहा जा रहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था। इसी कड़ी में सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान कर दिया है। नेताजी स्टैच्यू से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जो पूरी रोड जाती है, उसे कब कर्तव्य पथ कहा जाएगा।

हालांकि अभी तक सरकार ने इस बात का कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन 7 सितंबर की अहम बैठक में NDMC इसे हरी झंडी दिखाएगी। ऐसा पहली बार नहीं कि सरकार स्थानों के नाम बदल रही है। इससे पहले भी कई जगहों के नाम सरकार ने बदल दिए हैं। मोदी सरकार के आते ही रेड कोर्स रोड का नाम बदल लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था। कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी ऐसे ही बदले जा चुके हैं। सरकार का तर्क है कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए। सबकुछ न्यू इंडिया वाले विजन को ताकतवर करने वाला साबित होना चाहिए।

नाम बदले जाने को लेकर मचा सियासी बवाल

वो कहते हैं ना हर चीज सबको कैसे पसंद आ सकती है तो ऐसे में कुछ लोग राजपथ के नाम बदले जाने को लेकर खुश नहीं हैं।आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने तंज कसते हुए कहा है कि पहले रेस कोर्स रोड लोक कल्याण मार्ग बना…अब राजपथ कर्तव्य पथ हो चला लेकिन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों मसलन बेरोज़गारी,मंहगाई/बिगड़ते सामाजिक सौहार्द पर इसका पॉजिटिव प्रभाव हो तो सब स्वीकार्य है। लोकोन्मुख सरोकारों पर चुप्पी और काबिलियत सिर्फ सड़कों के नाम बदलने की हो तो क्या कहें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें