दिल्ली शराब घोटाला : भाजपा ने जारी किए दो नए ‘स्टिंग’ वीडियो, सीएम केजरीवाल को घेरा

दिल्ली शराब घोटाला : बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार को दो स्टिंग वीडियो जारी करके अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सरकार पर तीखा हमला किया। भाजपा ने शराब लाइसेंस के ठेके सौंपने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता के दौरान दो स्टिंग टेप जारी किए।
आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बतौर कैबिनेट मंत्री आबकारी विभाग का जिम्मा संभाला था। सिसोदिया ने स्टिंग वीडियो की प्रामाणिकता निर्धारित करने के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए भाजपा के आरोपों का जवाब दिया और गलत होने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की खुली चुनौती दी।
झूठ तो बहुत बोला @ArvindKejriwal तुमने लेकिन सच्चाई नहीं छिप सकी, और अब खुल गयी AAP के शराब घोटाले की पोल!
शराब घोटाले के आरोपी न. 13 के पिता की ये विडियो बता रही है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है.. pic.twitter.com/NAplOPDvKT
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) September 5, 2022
पहले स्टिंग वीडियो में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में नामजद एक आरोपी के पिता को दिखाया गया था, जिसे यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि ‘L1 लाइसेंस’ केवल उन्हें दिया जाएगा जो 150 करोड़ रुपये की बिक्री दिखा सकते हैं, जो यानी 90% दावेदार पहले ही खेल से बाहर हो चुके थे।’
वीडियो के साथ भाजपा नेता ने ट्वीट किया, “आपने बहुत झूठ बोला @ArvindKejriwal लेकिन आप सच को छुपा नहीं पाए और अब आप का शराब घोटाला उजागर हो गया है! शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता का यह वीडियो बता रहा है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है। स्टिंग में जिस तरह से बातें कही गई हैं, उससे यह साफ है। केजरीवाल सरकार की एक ही नीति है कि सभी भ्रष्टाचार के रस्में निभाएंगी ।”
भाजपा द्वारा जारी किए गए दूसरे स्टिंग वीडियो में आबकारी नीति घोटाले के एक अन्य आरोपी अमित अरोड़ा को दिखाया गया है, जिसने आरोप लगाया था कि सरकार ने लाइसेंस के लिए कमीशन तय किया और गोवा और पंजाब में चुनावों में पैसे का इस्तेमाल किया’
दिल्ली भाजपा द्वारा दूसरा वीडियो ट्वीट कर कहा गया, “आम आदमी पार्टी का घोटाला सामने आया है। उस घोटाले में आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरे चुनाव का पर्दाफाश किया है। किससे कितना पैसा लिया? कैसे घोटाले हुए, सब कुछ उजागर हो गया।
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरी शराब नीति केवल घोटाले के लिए तैयार किया गया था।
भाजपा ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे आरोप लगाया, “प्रत्येक को कम से कम 5 करोड़ रुपये तक की फीस तय की गई है। 5 करोड़ रखे गए ताकि छोटे खिलाड़ी न आ सकें। जबकि यह नीति इस आधार पर बनाई गई है कि छोटे कारोबारियों को भी काम करने का मौका मिले।”
बीजेपी ने आगे कहा कि स्टिंग वीडियो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं और आबकारी नीति घोटाले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग की।