Advertisement

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने दी बड़ी जानकारी, कंझावला कांड के 5 नहीं 7 आरोपी, नहीं बनता हत्या का केस

Share
Advertisement

कंझावला कांड में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है । कंझावला केस के बारे में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । दिल्ली पुलिस ने इस केस के बारे में अहम जानकारी दी है ।

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अधिकारी सागर पी. हुड्डा ने कहा कि अभी तक मर्डर का केस नहीं बन रहा है, क्योंकि मर्डर के लिए मोटिव चाहिए होता है और अभी तक की जांच में कोई मोटिव सामने नहीं आया है । उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं । क्राइम सीन को भी अच्छे से विजिट कर चुके हैं ।

सागर हुड्डा ने आगे कहा कि पांच आरोपी कस्टडी में हैं और उनके बयानों के आधार पर जो क्लू मिल रहे हैं उसको लेकर जांच की जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों के बयानों में काफी चीजें अलग मिली हैं। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी और सीडीआर के आधार पर ये पता चला है कि दो लोग और थे ।

आरोपी लगातार अपने बयानों में बदलाव कर रहे है। दिल्ली पुलिस ने पीसी में कहा कि दीपक ने खुद को ड्राइवर बताया था, लेकिन गाड़ी अमित ड्राइव कर रहा था । दो लोग और इनवॉल्व थे । ये इनकी सहयोगी थे और उनको भी मामले में आरोपी बनाया गया है । हमारी टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है ।

सागर हुड्डा ने कहा है कि सीसीटीवी की टाइमिंग के हिसाब से कॉल रिकॉर्ड के आधार पर कोई पुराना लिंक नहीं मिला है । इसी के साथ आरोपी और आईविटनेस में भी पुराना लिंक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चीज नहीं जो यौन उत्पीड़न को इंडीकेट करती हो ।

पीसी में आगे कहा गया कि हमारे पास जो आरोपी हैं उनको दोबारा से कस्टडी में लेने के लिए पेश करेंगे । वहीं दो और आरोपी हैं जिनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है । इनका नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना है। जल्द ही केस में चार्जशीट दायर की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *