Advertisement

Delhi Corona: कोरोना के केसों में उछाल, एक दिन में 22,751 केस, 17 मरीजों ने तोड़ा दम

Share
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Corona) कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23 के पार हो गई है. जो डराने के लिए काफी ज्यादा है. बता दे कि राजधानी में यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में कोरोना के केस 20 हजार से ज्यादा आए हैं.

Advertisement

1,586 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती

बता दे कि, इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई थी. इनमें 79,946 RT-PCR जबकि बाकी के रैपिड एंटीजेन जांच शामिल है. राजधानी में अभी करीब 1,586 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. राजधानी में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 48,178 है.

7 महीने बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 60,733 हो गई. यह करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 16 मई को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 62,783 थी. अब कोरोना की रफ्तार डरा रही है. जिसको लेकर केन्द्र सरकार और केजरीवाल सरकार लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *