Advertisement

दिल्‍ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्‍लाइंब-ए-थॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कल नई दिल्‍ली (New Delhi) में क्‍लाइंब-ए-थॉन (climb-a-thon) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। दरअसल, आजादी का अमृत महोत्‍सव (Amrit Festival) मनाने के लिए दार्जिलिंग के हिमालयी पर्वतारोहण संस्‍थान ने इसका आयोजन किया था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सिक्किम (Sikkim) की चार छोटी चोटियों पर क्‍लाइंब-ए-थॉन का आयोजन किया गया था। वही, ग्रुप कैप्‍टन के नेतृत्‍व में एक सौ 25 पर्वतारोहियों के दल ने माउंट रेनॉक (mount rennock), माउंट फ्रे (mount fray), माउंट बीसी रॉय (Mount BC Roy) और माउंट पलुंग (Mount Palung) में क्‍लाइंब-ए-थॉन आयोजित किया था।

युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए आयोजन

मालूम हो कि समुद्र तल (sea ​​level) से 16 हजार पांच सौ फीट की ऊंचाई पर माउंट रेनॉक (mount rennock) पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज़ (national flag) फहराया गया है। बता दें कि इस चोटी का नाम सिक्किम (Sikkim) के प्रथम स्‍वाधीनता सेनानी त्रिलोचन पोखरेल (trilochan pokharel) के नाम पर रखा गया है। साथ ही उन्‍हें प्‍यार से गांधी पोखरेल भी कहा जाता हैं। इसके अलावा सबसे बडा राष्‍ट्रीय ध्‍वज (national flag) फहराने के मामले में इस चोटी का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Asia Book of Records) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में भी दर्ज है।

रक्षा मंत्री ने हिमालय पर्वतारोहण संस्थान की सराहना की और बताया कि इस तरह के आयोजनों से साहसिक खेलों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्‍होंने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए प्रमाणपत्र भी जारी किए थे। वहीं, ग्रुप कैप्टन जय किशन (Jai Kishan) ने रक्षा मंत्री को भारतीय ध्वज की प्रतिकृति भेंट की। इस मौके पर रक्षा सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार (Ajay Kumar) और रक्षा मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय ध्वज

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। इस साल 31 अक्टूबर को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, 16 दिसंबर को नई दिल्ली में नेशनल समर मेमोरियल और साउथ ब्लॉक, अगले साल 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक, 23 मार्च 2022 को अंडमान और निकोबार लाइट ग्रुप और कन्याकुमारी में राष्ट्रीय ध्वज किए जाएंगे। साथ ही अगले साल जनवरी में दक्षिणी ध्रुव की सबसे ऊंची चोटी पर भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज प्रदर्शित करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *