Advertisement

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले दर्ज, 509 की मौत

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (corona virus) के अब भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। मालूम हो कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना (COVID-19) के 46 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 509 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 31 हजार 374 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गई है। जबकि, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 हो गए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से अबतक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, देश में पिछले दिन 90 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डोज दी गई। जिसके बाद टीकाकरण (vaccination) का कुल आंकड़ा 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 पहुंच गया है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) (ICMR) ने बताया कि कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 61 हजार 110 सैंपल टेस्ट किए गए।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में

जिसके बाद कल तक कुल 51 करोड़ 68 लाख 87 हजार 602 सैंपल टेस्ट (corona sample test) किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले केरल (Covid in Kerala) में हैं। दरअसल, पिछले 24 घंटे में केरल (Kerala) में कोरोना (COVID-19) के 32 हजार 801 नए मामले सामने आए और 18 हजार 573 लोग ठीक हुए है। जिसके चलते कुल 179 लोगों की मौत हुई और साथ ही राज्य में अब तक 37 लाख 30 हजार 198 लोग कोरोना ठीक हो चुके हैं। बता दें कि अब तक 20 हजार 313 लोगों की मौत हो चुकी है। अब राज्य में कुल सक्रिय मामले (active cases)1 लाख 95 हजार 254 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *