Advertisement

Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज, 58 की हुई मौत

Today Corona Update

Today Corona Update

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में फैली महामारी कोरोना वासरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड संक्रमण (covid virus) पूरी तरह खत्म हो गया है। भारत में 715 दिनों के बाद एक हजार से भी कम कोविड19 के मामले दर्ज किए गए है। मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 795 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 58 लोगों की मृत्यु हुई है।

Advertisement

जिसके बाद इस महामारी (covid virus) से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 416 हो गई है। इसके साथ ही एक हाजर 208 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 12,054 (0.03%) है। आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की करीब 184 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 0.17% दर्ज किया गया है।

तेज से घट रहे कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुातबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 184 करोड़ 87 लाख 33 हजार 081 खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजी अपडेट के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को 185.53 करोड़ से अधिक कोविड डोज़ की खुराक दी गई। जबकि राज्यों और केंद्र शासित राज्य क्षेत्रों के पास अभी भी 15.70 करोड़ से ज्यादा की डोज़ उपलब्ध हैं।

कोविड-19 का मिला नया स्ट्रेन

मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का एक नया म्यूटेंट मिला है। जिसे XE के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है यह ओमिक्रॉन के BA.2 सब वैरिएंट की तुलना में करीब दस प्रतिशत ज्यादा संक्रामक प्रतीत होता है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के दो वर्जन है जो BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। एक्सई रीकॉम्बिनेंट (बीए.1-बीए.2), पहली बार 19 जनवरी को यूके में पाया गया था। तब से 600 से कम अनुक्रमों की रिपोर्ट और पुष्टि की गई है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक, बीए.2 की तुलना में यह नया सब-वैरिएंट 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। हालांकि इस दावे को और पुष्टि की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *