Advertisement

Delhi: काबू में आ रहा Corona, एक दिन में 2683 केस, 27 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

Share
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब काबू में आता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में 2683 नए केस सामने आए हैं. वहीं 4837 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. दिल्ली में अब मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. लेकिन एक दिन में 27 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में 16 हजार 548 केस एक्टिव हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल एक्टिव केस में से 12 हजार 312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों समेत 1455 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 569 ICU में हैं वहीं 520 ऑक्सीजन और 108 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.  इसके अलावा भर्ती मरीजों में 1086 दिल्ली के हैं और 304 मरीज दूसरे राज्यों के हैं. बताया गया है कि बीते 24 घंटे 52 हजार 736 केस एक्टिव हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.9 फीसदी है.

Vaccination पर दी जानकारी

Vaccination पर जानकारी देते हुए बताया राज्य में बीते 1 दिन में 77 हजार 132 वैक्सीन दी गई. जिसमें से 23 हजार 327 पहली और 42 हजार 501 को दूसरी खुराक दी गई. इसके साथ ही 11 हजार 304 लोगों को Precaution डोज दी गई. 15 से 17 आयु वर्ग के 9066 युवाओं को टीके की खुराक दी गई.

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 96 लाख 30 हजार 293 खुराक दी जा चुकी है. इसमें 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 722 को पहली खुराक और 1 करोड़ 23 लाख 46 हजार 674 को दूसरी खुराक शामिल है. वहीं Precaution डोज की बात करें तो अब तक 2 लाख 81 हजार 897 खुराक दी जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *