
sonia gandhi
गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव Sonia Gandhi Corona Poaitive पाई गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला Randeep Surjewala ने यह जानकारी दी है. सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्षा को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं.
सोनिया गांधी को किया गया आइसोलेट- रणदीप सुरजेवाला
आगे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी को आइसोलेट किया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वह जल्दी से ठीक हो रही है. 8 जून को होने वाली पूछताछ से पहले वह स्वस्थ हो जाएगी. बता दे कि यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय करेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है. वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो जाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने विशेष तौर पर मुझे कहा है कि वे 8 तारीख को ED के समक्ष आवश्य पेश होंगी.
साल 2012 में चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड मामला
जानकारी के लिए बता दे नेशनल हेराल्ड National Herald का मामला साल 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट BJP Leader In Trial Court में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड YIL के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड Associated Generals Limited का अधिग्रहण किया है. जिसके बाद से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही बीजेपी नेता ने हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.