Advertisement

चीन में कोरोना की वापसी से भारत में बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद लिए अहम फैसले जानें

Share
Advertisement

कोरोना ने एक बार फिर से वापसी करना शुरू कर दिया है खासतौर पर विदेश में कोरोना के केसों में एकदम से इजाफा होने लगा है। सबसे बुरी हालत इस समय चीन की बनी हुई है और अब भारत में भी कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। ऐसे में हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना से बचाव के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर ये फैसला लिया है कि हर सप्ताह कोरोना की समीक्षा की जाएगी। 

Advertisement

बैठक में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल भी शामिल हुए और कोरोना से बचाव के लिए उन्होनें 5 मंत्र दिए। तो आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो पांच मंत्र-

1. वीके पॉल ने कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में खांसी-जुकाम सबसे ज्यादा अटैक करता है तो तुरंत इसकी जांच कराएं और खुद के क्वारिंटन करें और नियमों का पालन करें।

2. पॉल ने लोगों से अपील की है जिन्होनें कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वो जरूर डोज लगवाएं। इससे कोरोना अगर देश में आता भी है तो उससे आप फाइट कर सकेंगे।

3. नीति आयोग समिति के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि बुजुर्ग और जो गंभीर बीमारियों से पहले से जूझ रहें हैं वो जरूर बूस्टर डोज लगवाएं। क्योंकि ऐसे लोगों की इम्यूनिटी पहले से कमजोर होती है और कोरोना उनपर ज्यादा अटैक करता है।

4. पॉल ने कहा है वापस से हमें कोरोना के पहले वाले नियमों का कड़ाई से पालन करना है, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, बाहर से आकर घर पर साबून से अच्छे से हाथ धोना। इन सभी नियमों का फिर से अपनी दैनिक जीवन में ढालना शुरू करना है।

5. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक में कोरोना की हर सप्ताह जांच करने की बात कही, वहीं वीके पॉल ने अभी उड़ानों की नियंत्रण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *