Advertisement
राष्ट्रीय

Rahul Dravid: कोच राहुल द्रविड़ ने माना टीम इंडिया का ODI बैलेंस ठीक नहीं, बताई यह वजह

Share
Advertisement

India ODI Team: साउथ अफ्रीका (south Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में कुछ कमियां बताई हैं. उनका मानना है कि अभी टीम की बल्लेबाजी में बैलेंस ठीक नहीं है. कुछ हरफमौला खिलाड़ी बाहर हैं, जिनके कारण बैलेंस गड़बड़ाया है. द्रविड़ की मानें तो टीम में अब भी 6, 7 नंबर पर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी अब भी खल रही है.

Advertisement

सीरीज के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है. अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठे, सातवें, आठवें नंबर पर हरफनमौला के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. जब वे वापसी करेंगे तो टीम को गहराई मिलेगी. इससे हमें अलग तरीके से खेलने की आसानी होगी. राहुल  द्रविड़ का इशारा हार्दिक पंड्या और जडेजा की ओर था जो फिटनेस कारणों से बाहर हैं.

केएल राहुल की कप्तानी पर बोले द्रविड़

केएल राहुल की कप्तानी के बारे में पूछने पर कोच ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि वह उपलब्ध टीम से जो सर्वश्रेष्ठ कर सकता था, उसने किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने अच्छा काम किया. हारने पर यह सब आसान नहीं होता, लेकिन उसने अभी शुरुआत ही की है. वह समय के साथ सीखेगा और कप्तानी का मतलब अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी है, जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं. वनडे टीम में कुछ कमी रह गई, लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. वह समय के साथ बतौर कप्तान निखरेगा.

कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि 20 से 40वें ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने दिशा खो दी. द्रविड़ ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, ‘हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. लेकिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने पर दक्षिण अफ्रीका ने 290 के करीब रन बनाए और अब हम देखें तो दोनों मैचों में 30वें ओवर के बाद हम लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में थे. हमने कुछ खराब शॉट खेले और निर्णायक क्षणों में चतुराई से नहीं खेल सके. जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी. 

Recent Posts

Advertisement

Raebareli: ‘राहुल कहते थे डरो मत, अब डरकर अमेठी से वायनाड, वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं’

Ticket to Rahul from Raebareli:  कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से जैसे ही लोकसभा प्रत्याशियों…

May 3, 2024

हैदर से हरि बने शख्स के घर पर हमला, बोला… नाराज लोग पत्थर फेंक रहे, घर कैसे जाऊंगा

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में मुस्लिम से हिंदू बने शख्स के घर पर अज्ञात…

May 3, 2024

बीजेपी नेताओं का तंज, ‘कांग्रेस के लोग रणछोड़ दास, गांधी परिवार जहां से हारता है वहां दोबारा नहीं जाता’

BJP Leaders to Congress: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने और अमेठी सीट से…

May 3, 2024

गांधी परिवार और खरगे जी को धन्यवाद, पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी- केएल शर्मा

KL Sharma Said: अमेठी के कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने गांधी परिवार और खरगे का…

May 3, 2024

गांधी परिवार में निष्ठा, बुरे दौर में भी नहीं छोड़ा साथ.. जानिए कौन हैं कांग्रेस के केएल शर्मा

KL Sharma Congress: 1983 में राजीव गांधी के साथ एक शख्स रायबरेली आया. वो मूलत…

May 3, 2024

अमेठी के बाद वायनाड छोड़कर भाग रहे राहुल इसलिए रायबरेली से लड़ रहे चुनाव- मनजिंदर सिंह सिरसा

Rarbareli and Rahul: कांग्रेस द्वारा रायबरेली और अमेठी की सीट से उम्मीदवारों की घोषणा करते…

May 3, 2024

This website uses cookies.