सोनाली फोगाट मौत मामले में CBI करेगी जांच, हरियाणा सीएम खट्टर ने किया था अनुरोध

Share

मामले की जांच CBI से कराने का आदेश देंगे।सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जांच का अनुरोध किया था

SONALI PHOGAT
Share

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट मौत मामले  में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मदद का पूरा भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की जांच CBI से कराने का आदेश देंगे। इससे पहले सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रमोद सावंत से जांच का अनुरोध किया था।

मौत मामले में CBI करेगी जांच

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘सोनाली फोगाट हत्याकांड में हरियाणा के सीएम ने मुझसे बात की है। उन्होंने गहन जांच का अनुरोध किया। वह चाहते हैं कि परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद इस मामले को CBI अपने हाथ में ले और जांच करे। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। सभी औपचारिकताओं के बाद आज जरूरत पड़ी तो सीबीआई को मामला सौंप देंगे।’ और जो इसमें शामिल होगा, उसे गोवा पुलिस जरूर सजा देगी।