CBI ने Yes Bank के 467 करोड़ रुपये धोखाधड़ी मामले में राणा कपूर के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Share

Yes Bank Fraud: CBI ने 466.51 करोड़ रुपये की Yes Bank धोखाधड़ी मामले बड़ी कार्रवाई किया है। बता दें सीबीआई ने सोमवार को यस बैंक के पूर्व सीईओ और एमडी राणा कपूर के साथ-साथ अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। वहीं CBI ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि आरोपित ने साल 2017-2019 की अवधि के दौरान आपराधिक विश्वासघात व धोखाधड़ी की मंशा से आपराधिक साजिश करते हुए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया था।

CBI की ओर क्या कहा गया

हालांकि, CBI की ओर से बताया गया है कि पांच जून 2021 को आरोपित के आधिकारिक और आवासीय परिसरों सहित कई अन्य जगहों पर तलाशी ली गई थी। इस तलाशी के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए थे। इसके साथ ही पिछले वर्ष 2 जून को इस मामले में दर्ज एफआईआर में राणा कपूर का नाम नहीं आया था। उनका नाम केवल एक संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन उनका नाम सीबीआई के अनुसार जांच के दौरान सामने आया। इस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में जांच एजेंसीयों ने अवंथा ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर का भी नाम शामिल किया है।

बता दें अधिकारियों ने कहा कि लगभग 15 महीने की जांच के बाद एजेंसी ने विशेष अदालत के सामने अपना आरोप पत्र पेश किया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने अब तक अज्ञात व्यक्तियों की बड़ी साजिश और भूमिका का पता लगाने के लिए जांच को खुला रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *