Advertisement

बायजूस ने शाहरुख खान के सारे ऐड पर लगाई रोक, एक्टर ने कई शूट्स किए कैंसिल

Share
Advertisement

मुंबई: क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में आर्यन खान का आज जेल में दूसरा दिन हैं। किला कोर्ट से शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे अब सेशन कोर्ट में जमानत की अपील करेंगे।

Advertisement

विज्ञापन शुटिंग में नही आए शाहरुख

इस बीच शाहरुख खान ने आर्यन की गिरफ्तारी के कारण अपने सारे शुट्स कैंसिल कर दिया है। ई-टाइम्स के अनुसार शाहरुख खान को एक विज्ञापन की शूटिंग अजय देवगन के साथ करनी थी। लेकिन शाहरुख वहां भी नहीं पहुंचे। शाहरुख की सुरक्षा के लिए सेट पर लगभग 25 बाउंसर भी तैनात किए गए थे। इस दौरान उनकी वैनिटी वैन भी सुबह से ही स्टूडियो के बाहर थी। शाहरुख के न आने पर अजय देवगन ने अपने हिस्से की शुटिंग पूरी कर ली है।

बायजूस ने शाहरुख के सारे ऐड पर लगाए रोक

बता दें क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान का नाम सामने आने पर लर्निंग ऐप बायजूस ने शाहरुख खान के सारे ऐड रोक दिए हैं। प्री-बुकिंग के बावजूद भी ऐड रिलीज नहीं किए जा रहे हैं। शाहरुख 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।  बायजूस का ब्रांड एंडोर्स करने के बदले शाहरुख सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए लेते हैं। शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। इसके अलावा उनके पास ICICI बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं।

सेशन्स कोर्ट जाएंगे मानशिंदे

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को दलील दी थी की आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभुमि नही है और उनकी जड़े समाज में है इसलिए वे सबूतों के साथ कोई छेड़छाड नही करेंगे। लेकिन वहीं NCB ने ये कहकर विरोध किया कि इस मामले में जमानत पर सुनवाई सेशन कोर्ट में होनी चाहिए जिसपर मानसिंदे न कहा कि जो कोर्ट सजा दे सकती है वो बेल भी दे सकती है। लेकिन कोर्ट ने आर्यन खान को कोई राहत न देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।  याचिका के ख़ारिज होने के बाद मानशिंदे का कहना है कि पहले वे किला कोर्ट के आदेश की कॉपी देखेंगे और फिर सोमवार को तय करेंगे कि आगे क्या करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *