Advertisement

BrahmaKumaris: भारत की छवि धूमिल करने के प्रयास होते रहते हैं- PM मोदी

Twitter/BJP4UP
Share
Advertisement

ब्रह्मकुमारी संस्था के ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जिसमें कोई भेदभाव न हो। पीएम ने कहा हम ऐसा समाज बना रहे हैं जो समानता और समाजिक न्याय की बुनियाद को मजबूती से खड़ा हो। संबोधन में पीएम ने ब्रह्मकुमारी के प्रयासों के भी उल्लेख किया।

Advertisement

पीएम ने कहा, “आप सभी इस बात के साक्षी रहे हैं कि भारत की छवि को धूमिल करने के लिए किस तरह अलग-अलग प्रयास चलते रहते हैं। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी कुछ चलता रहता है। हम ये कहकर इससे पल्ला नहीं झाड़ सकते कि ये सिर्फ़ राजनीति है यी नहीं। ये राजनीति नहीं है, बल्कि हमारे देश का सवाल है।”

प्नधानमंत्री ने आगे कहा, “जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो ये हमारा दायित्व बनता है कि दुनिया भारत को सही रूप में जानें और पहचाने।” “अमृतकाल का ये समय, सोते हुए सपने देखने का नहीं बल्कि जागृत होकर, जगकर अपने संकल्पों को पूरा करने का है। आने वाले 25 साल, परिश्रम की पराकाष्ठा, त्याग, तप-तपस्या के 25 साल हैं। सैकड़ों वर्षों की गुलामी में हमारे समाज ने जो गंवाया है, ये 25 वर्ष का कालखंड, उसे दोबारा प्राप्त करने का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *