Advertisement

बिहार : इन जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

Share
Advertisement

पटना। पिछले कुछ दिनों से बिहार में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-वयस्त कर दिया है। यहां तक की बिहार में 15 अगस्त तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

Advertisement

शुक्रवार को मौसम विभाग ने बिहार के मौसम का पूर्वानुमान जताया। जिसमें बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

बता दे कि बिहार के 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही कई हिस्सों में वज्रपात की आशंका भी जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने कई जिलो में रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में शामिल है।

वहीं, 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में सामान्य से बेहतर बारिश होगी। पटना के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है।

बीते गुरुवार को 20 जिलों में भारी बारिश हुई। प्रदेश में अब तक 741.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दरअसल, जुलाई के पहले पखवाड़े में कम बारिश हुई थी, लेकिन दूसरे पखवाड़े के बाद से ही बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त तक पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से राज्य के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी की जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिनों तक मानसून सक्रिय बना रहेगा। मानसून उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में खासतौर पर सक्रिय रहेगा।

दूसरी ओर उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के साथ बिहार में लगातार हो रही बारिश से गंगा समेत कोसी, कमला बलान, बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में लगातार काफी बढ़ोतरी हो रही है। इसके तहत आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ की 14 और एसडीआरएफ की सात टीमों की तैनाती कर दी है। वहीं, भोजपुर, मुंगेर, बख्तियारपुर समेत अन्य हिस्सों में तैनात टीमों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *