Advertisement

अशोक गहलोत लड़ सकते है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से बैठक के दौरान दिए संकेत

Share
Advertisement

इन दिनों कांग्रेस पार्टी में सियासी हलचल काफी तेज चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह की बातें  सामने आ रही हैं, लेकिन ये तो आने वाला समय  बताएगा कि आखिर कौन सा नया राषट्रीय अध्यक्ष होगा।  

Advertisement

इस बात का बाजार तब और गर्म हो गया जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात करने पहुंचे।

कितने घंटे हुई मुलाकात ?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली। राजस्थान के सीएम कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए नामांकन कर सकते हैं।

इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक भी की थी। जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के बारे  में इशारे-इशारे में बात की थी।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे देश भर के कांग्रेसियों का स्नेह और विश्वास प्राप्त है. अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया तो मैं नामांकन दाखिल करूंगा। मैं यहां कांग्रेस की सेवा करने के लिए हूं, मैं सीएम के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  

चुनाव लड़ने पर गहलोत ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरा करूंगा. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनने का चुनाव एक खुली प्रक्रिया है और कोई भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है।

अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा करने के कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की थी. मिस्त्री ने कहा कि हमने कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के संबंध में उनके (शशि थरूर) सभी सवालों का जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *