Advertisement

UP में भाजपा को फिर मिलेंगी 300 से ज़्यादा सीटें, सपा, बसपा का होगा सूपड़ा साफ: शाह

हरदोई में अमित शाह
Share
Advertisement

यूपी: उ.प्र. के हरदोई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान उन्होनें विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होनें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा इसका जवाब हरदोई की ये रैली देख लीजिए जवाब मिल जाएगा। ये भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिर 300 से ज़्यादा सीट मिलने वाली है। ये विजय सपा, बसपा का सूपड़ा साफ करने वाली विजय होगी।

Advertisement

UP में भाजपा को फिर मिलेंगी 300 से ज़्यादा सीटें: अमित शाह

#JanVishwasYatra में शाह ने आगे कहा कि अभी मैं हरदोई की लिए निकल रहा था, तो कुछ पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि अमित भी उत्तर प्रदेश के अंदर क्या होगा? मैंने उनको कहा कि हरदोई की रैली देख लो जवाब मिल जाएगा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा। सपा, बसपा और कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को रोकने का बहुत प्रयास किया, मैं आज उनसे कहने आया हूं कि जितनी ताकत है लगा लो, रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है।

हरदोई में @AmitShah ने कहा-

आज 5 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में चल रही है।

7 साल से भाजपा की सरकार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है।

पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया हो गया है।

सपा, बसपा का होगा सूपड़ा साफ: शाह

उन्होनें कहा समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है।

इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक

B का मतलब है- भाई-भतीजावाद

C का मतलब है- करप्शन

D का मतलब है – दंगा।

हरदोई में अमित शाह बोले कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई। भाई अखिलेश के पेट मे मचलन हुई कि रेड क्यों लगाई जा रही है, ये राजनीतिक द्वेष के कारण रेड लगाई जा रही है। लेकिन आज उनसे जवाब देते नहीं बनता है। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से 250 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। कोई मुझे बताए कि ये 250 करोड़ किसका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें