Advertisement

पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार हुई बाधित

Share
Advertisement

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों (agricultural laws) और अन्‍य मुद्दों (other issues)पर बार-बार बाधित रही। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्‍यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। लोकसभा में आज दूसरे स्‍थगन के बाद जब 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन अधिकारी ने विपक्षी सदस्‍यों के स्‍थगन प्रस्‍ताव खारिज कर दिये।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इसके बाद कांग्रेस, वामदलों, टीएमसी और अन्‍य दलों के सदस्‍य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये। जिसके बाद कार्यवाही दो बजे स्‍थगित करनी पड़ी। लेकिन इससे पहले जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और अन्‍य दलों के सदस्‍य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये थे। साथ ही शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने प्रश्‍नकाल चलाने की कोशिश की थी। लेकिन सफल नहीं हुए। सुबह सदन में हाल ही में दिवंगत आठ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई

सभी नोटिस अस्‍वीकार कर दिये

मालूम हो कि राज्‍यसभा में भी हंगामा जारी रहा। जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार किसानों के प्रदर्शन और मूल्‍य वृद्धि पर चर्चा के लिए सहमत है। लेकिन उन्‍होंने पेगासस जासूसी और अन्‍य मुद्दों पर कांग्रेस, वामदलों, टीएमसी और अन्‍य दलों के सदस्‍यों के स्‍थगन नोटिस अस्‍वीकार कर दिये। इसके बाद विपक्ष के सदस्‍य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये। श्री नायडू ने प्रदर्शन कर रहे सदस्‍यों से सीटों पर जाने को बताया। विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच सभापित ने अनुचित व्‍यवहार करने वाले सदस्‍यों को निलंबित किये जाने की चेतावनी दी। उन्‍होंने सचिवालय से उन सदस्‍यों के नाम देने को कहा जो सदन के बीच में आ गये थे। बाद में सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्‍य जवाहर सरकार को शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *