Advertisement

देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

Union Minister of Health and Family Welfare, Mansukh Mandaviya

Share
Advertisement

नई दिल्ली: आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister of Health and Family Welfare) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने देशभर में चल रही कोरोना महामारी (COVID-19) से संबंधित सभी आवश्यक दवाओं के सुरक्षित स्टॉक की आपूर्ति और उपलब्धता की समीक्षा की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बताया गया कि देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इसके साथ ही इन दवाओं के लिए कच्चा माल (raw material) भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बता दें कि सरकार ने 8 दवाओं के लिए रणनीतिक सुरक्षित भण्‍डार बनाया है जो देश में सभी जगह उपलब्ध हैं।

मालूम हो कि, इन दवाओं में- टोसीलिज़ुमैब (tocilizumab), मिथाइल प्रेडिनिसोलोन (methyl prednisolone), एनाक्सोपिरिन (anaxopyrin), डेक्सामेथासोन (dexamethasone), रेमेडिसविर (remdesivir), एम्फ़ोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट (Amphotericin B Deoxycholate), पॉसकोनाज़ोल (posaconazole) और इंट्रावेनस इम्युनोग्लोबिलिन (Intravenous Immunoglobulin) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *