Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें आसियान सम्मे‍लन को संबोधित करते हुए कहा- वर्ष 2022 में हमारी साझेदारी के 30 वर्ष पूरे होंगे

Share
Advertisement

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान सम्मे‍लन को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है। कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे।

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आसियान सम्मे‍लन (ASEAN Summit) के संबंध में बताया कि इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हज़ारों साल से जीवंत संबंध रहे है। इनकी झलक हमारे साझा मूल्य, परंपराएं, भाषाएं, ग्रंथ, वास्तुकला, संस्कृति, खान-पान हर जगह दिखती है।

पीएम मोदी ने 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि वर्ष 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 वर्ष पूरे होंगे। इसके आगे उन्‍होंने कहा की भारत भी अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। प्रधानमंत्री मोदी कहना है कि मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *