Advertisement

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में तेजी, अब तक दी गई 52 करोड़ 95 लाख से अधिक खुराक

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Immunization Campaign) के तहत अब तक 52 करोड़ 95 लाख से अधिक टीके (covid vaccination) लगाये जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) पिछले चौबीस घंटे में 57 लाख 31 हजार टीके (covid vaccination) लगाये गये है । इसके अलावा 42 हजार 295 मरीज संक्रमण (patient infection) मुक्‍त हो गये है।

Advertisement

मालूम हो कि राष्‍ट्रीय रिकवरी दर (National recovery rate) 97 दशमलव चार छह प्रतिशत हो गई है। फिलहाल अभी तक कुल तीन करोड़ 13 लाख से ज्‍यादा लोग कोरोना संक्रमण (corona infection) से मुक्‍त हो चुके हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने बताया कि कोविड जांच (covid test) के काम में तेजी आई है। इसके साथ ही अभी तक कुल 48 करोड़ 94 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 40 हजार 120 नए मरीज

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान 40 हजार 120 नये रोगियों (covid patient) का पता लगा है। वही, देशभर में सक्रिय मामलों (active cases) की संख्‍या तीन लाख 85 हजार के आसपास है। जबकि नये मामलों (new cases) में से एक दशमलव दो शून्‍य प्रतिशत सक्रिय हैं, जोकि मार्च के बाद से सबसे कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *