Advertisement

विदेश से आने वालों के लिए 7 दिनों का होम क्वारंटीन अनिवार्य- केंद्र सरकार

international passenger
Share
Advertisement

भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को नए प्रतिबंध लगाए जाने की सूचना दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विदेशों से आने वाले लोगों को खुद को घर में 7 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा।

Advertisement

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शॉपिंग मॉल, कॉम्पलेक्स और गैर जरूरी चीजों की दुकानों को ऑड-इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से 8 बजे तक ही खोला जाएगा।

इसके अलावा एक अधिकृत साप्ताहिक बाज़ार को खोलने की इजाजत दी गई है, जिसमें 50 फीसदी की क्षमता से दुकानें खोली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें