मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा -लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई

मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा- लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया। प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है।
मंत्री प्रहलाद पटेल का एक बयान काफी सुर्खियों में हैं। प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो सरकार से भीख मांगने की लोगों को आदत पड़ गई है। नेता आते हैं एक टोकरी तो कागज मिलते हैं उनको मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे।
वीरांगनाओं का सम्मान नहीं
प्रहलाद पटेल ने कहा यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।
इस बयान की निंदा की
बता दें कि प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। यहां मंत्री प्रहलाद पटेल मंच से विवादित बयान दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की निंदा की जा रही है।
वोटों की भीख मांगने आएंगे : जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा प्रदेशवासियों भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे।
यह भी पढ़ें : आईआईटी बाबा को जूना अखाड़े शिविर से क्यों किया गया निष्कासित? जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप