
गुजरात की 181 अभयम हेल्पलाइन की नंबर पर एक ऐसा केस आया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, महिलाओं की समस्याएं सुलझाने वाली इस हेल्पलाइन नंबर पर एक 87 साल की बुजुर्ग और बीमार महिला ने कॉल लगाई। एक बुजुर्ग महिला ने अपने 89 साल के हाइपरसेक्सुअल पति से छुटकारा पाने के लिए मदद मांगी। बुजुर्ग महिला ने आरोप पर लगाया की उसका पति बार-बार संबंध बनाने की मांग करता है लेकिन वह बीमार रहती है जिस कारण उसकी यह इच्छा पूरी करने में असमर्थ है।
जानकारी के अनुसार, ‘दोनों के बीच कई सालों तक हेल्दी रिलेशनशिप रहा है लेकिन महिला कुछ समय पहले बीमार रहने लगी और वह बिस्तर से उठने में सक्षम नहीं है। बुजुर्ग महिला बेटे- बहू की मदद से थोड़ा-बहुत ही चल पाती हैं।’ आरोपी पति अपनी पत्नी की स्थिति से अच्छे से वाकिफ है फिर भी शारीरिक संबंध के लिए दवाब बनाता है।
पति को भेजा गया काउंसलिंग सेंटर
पत्नी के इनकार करने पर आरोपी पति झगड़ा करता है और पत्नी और बेटे पर चिल्लाता है जिससे पड़ोसियों को भी बात पता चल जाती है। वहीं, रिटायर्ड इंजीनियर पति को डॉक्टर ने काउंसलिंग सेंटर भेजा है और सेक्सॉलजिस्ट के पास ले जाने का सुझाव दिया।