Advertisement

वजन कम करने के चक्कर में सूखकर कांटा हुई युवती, अब ईटिंग डिसऑर्डर से हुई पीड़ित

Share

डॉक्टरों की टीम ने बताया कि लड़की को Anorexia Nervosa नामक गंभीर बीमारी हो गई है जो कि एक ईटिंग डिसऑर्ड है, और कड़ी डाइटिंग (Losing Weight) की वजह से हुआ था।

Losing Weight
Share
Advertisement

आमतौर पर लोग वजन घटाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे और तरीके अपनाते हैं डाइट करते हैं, एक्सरसाइज, सप्लीमेंट फूड या अपनी जिंदगी में योग (Losing Weight) शामिल करते हैं। वहीं, कुछ लोग खाने की डाइट कम करके अपने वजन कम करने की कोशिश करते हैं लेकिन एक लड़की ने ऐसा कुछ किया कि सब देख के दंग रह गए। दरअसल चीन के हेबेई प्रांत की रहने वाली एक युवती ने वजन कम करने के लिए की सालभर के लिए युवती ने डाइट करनी शुरू कर दी। सालभर के अंदर उसने अपना वजन 40 किलो वजन घटा डाला। युवती ने डाइट के दौरान अपना वजन 65 किलो से घटाकर 25 किलो कर लिया। लेकिन बाद में उसकी जो हालत हुई, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Advertisement

स्लिम होने के चक्कर में लड़की एकदम सूखकर (Losing Weight) कांटा हो गई। दरअसल लड़की बिना डॉक्टर की सलाह लिए सालभर तक एक्सट्रीम डाइटिंग को अपनाती रही जिसके बाद जिसके चलते उसे ईटिंग डिसऑर्डर (Anorexia Nervosa) हो गया।

वजन कम करने के चक्कर में कई समस्याओं का शिकार हुई युवती

भले ही युवती ने साल भर में अपना वजन डाइट से 40 किलो घटा लिया हो लेकिन उसके बाद से उसको तमाम तरह की फिजिकल और मेंटल समस्याएं होने लगीं युवती की हालात इतनी खराब हुई कि उसे अंत में ज्यादा हालात खराब होने के बाद मजबूरन उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। जब लड़की डॉक्टरों के पास पहुंची, तो उसका वजन सिर्फ 25 किलोग्राम निकला। ये देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे।

कड़ी डाइटिंग के चलते गंभीर ईटिंग डिसऑर्डर से हुई पीड़ित युवती

डॉक्टरों की टीम ने बताया कि लड़की को Anorexia Nervosa नामक गंभीर बीमारी हो गई है जो कि एक ईटिंग डिसऑर्ड है, और कड़ी डाइटिंग (Losing Weight) की वजह से हुआ था। इस डिसऑर्डर के चलते लड़की के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया और उसके बाल भी झड़ गए एवं पेट संबंधी तमाम दिक्कतें हो गई थीं। वो सूखकर एकदम कांटा हो गई थी। ऐसी गंभीर हालत में उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा।

डॉक्टरों की (Losing Weight) टीम ने भी बताया कि लड़की डाइटिंग के अलावा और भी कई Extreme Weight Loss Method अपना रही थी। जिसकी वजह से उसका ये हाल हो गया गौरतलब ये भी है कि चीनी समाज में, स्लिमनेस को लंबे समय से लड़की सौंदर्य के लिए एक मानक आवश्यकता माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *