Advertisement

Skin Tips: चेहरे से ब्लैकहेड्स को कहें अलविदा, अपनाएं यह 4 घरेलू देसी नुस्खे

Share

ज्यादातर नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये जड़ से स्किन से जुड़े होते हैं, और आसानी से निकलने का नाम नहीं लेते। आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं,

blackheads

blackheads

Share
Advertisement

बढ़ती गर्मी में लोग अक्सर पसीने से परेशान रहते हैं। पसीने से चेहरे पर अक्सर ऑयल जमा हो जाता है। जिससे नाक के आस-पास डेड सेल्स छोटे-छोटे दानों के रूप में उभरने लगते हैं। स्किन पर हवा और धूप के संपर्क में आकर त्वचा काली पड़ जाती है। ज्यादातर नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये जड़ से स्किन से जुड़े होते हैं। और आसानी से निकलने का नाम नहीं लेते। आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं।

Advertisement

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking soda) में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 10-15 मिनट रखने के बाद धो लें। यह एक्सफोलिएटर (Exfoliater) की तरह काम करता है और ऑयल को भी चेहरे से सोखता है।

ग्रीन टी का चेहरे पर करें इस्तेमाल

ग्रीन टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ग्रीन टी का फेस पैक मारकेट से लाकर चेहरे पर लगाएं या फिर ग्रीन टी (Green Tea) की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें।

हल्दी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए

हल्दी चेहरे के लिए बेहद असरदार होती है। हल्दी में जरुरत के हिसाब से नारियल का तेल मिलाए और पेस्ट तैयार करें। उस पेस्ट को पूरे फेस पर अच्छी तरह से अपलाई करें औऱ फिर फेस को हल्के गर्म पानी से धो लें। यह नुस्खा आप हफ्ते में 2,3 बार अप्लाई करे सकते हैं।

अंडे का करें इस्तेमाल

 अंडे के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं। एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। आखिर में हल्के गर्म पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

केले का करें इस्तेमाल

केले का इस्तेमाल चहरे पर बेहद फायदेमंद होता है। केला चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी बेहद उपयोगी होता है। चेहरे पर केले के साथ बेसन मिला लें और इसका मिश्रण रेडी (ready) कर लें। फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स औऱ ब्लेकहड्स धीरे धीरे खत्म हो जाएगें इस नुस्खे का हफ्ते 4 से 5 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *