Advertisement

अगर मॉर्निंग में चाहिए फ्रेश एंड ग्लोइंग चेहरा, तो अपनाएं ये टिप्स

Share
Advertisement

क्या आप सुबह उठते हैं, तो आपका चेहरा डल नजर आता है? आपका जवाब अगर हां है, तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर। इससे आपको कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी। आप इन टिप्स को रात के समय फॉलो करके अगर सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी चमकती और दमकती हुई नजर आएगी। चलिए बताते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय-

Advertisement

रात में लगाकर सोएं एलोवेरा जेल

बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है जिससे उनके चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं या ऑयल की वजह से स्किन का कलर डल भी हो जाता है तो ऐसे में आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।

मेकअप उतारकर सोएं

आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।

रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें

चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींंजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।

चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं

कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें