Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को टीका निर्माताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 4 बजे टीका निर्माताओं के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि यह बैठक देश में कोरोना वैक्सीन की एक सौ करोड टीके की डोज देने की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्‍य में आयोजित की जा रही है।

Advertisement

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उनके अनुभव जानेंगे। वहीं कोविड टीकों के उत्पादन और वितरण प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए पिछले साल नवंबर में भारतीय सीरम संस्‍थान (Serum Institute of India) का दौरा किया था।

दरअसल सीरम संस्‍थान ने कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण के लिए एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। जबकि पीएम मोदी ने पिछले साल हैदराबाद में औषधि निर्माता कंपनी भारत बायोटेक और अहमदाबाद के पास जाइडस कैडिला के प्लांट में जाकर जानकारी ली थी।

इसके साथ ही विश्व के नेताओं ने कोरोना वैक्सीन की एक सौ करोड़ से ज्यादा डोज लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे महामारी के खिलाफ लडाई में दुनिया के देश और निकट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *