Advertisement

भारत के किसी भी हिस्से में कोविड के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर कई देश काफी चिंतित है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक इसका नाम ऑमिक्रॉन (omicron) बताया जा रहा है।

Advertisement

इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया कि भारत के किसी भी हिस्से में कोविड के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

दरअसल, राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने कहा कि अब तक 14 देशों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस वायरस को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya)का कहना है कि सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। इसके अलावा सरकार प्रयोगशाला और अन्‍य सुविधाओं की बुनियादी ढांचे के साथ सरकार तैयार है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य देशों में नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन (New Variants Omicron) की पुष्टि को देखते हुए केंद्र सरकार (central government) ने तमाम दिशा-निर्देश जारी किए है। साथ ही हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इसका खतरा अभी भी बना हुआ है। जबकि प्रधानमंत्री की अपील पर कोविड के फैलाव को रोकने के लिए कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *