Advertisement

Health: हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या क्यों हो गई है आम? जानें इसके लक्षण

heart attack
Share
Advertisement

नई दिल्ली: आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या भी आम हो गई है। आज के इस समय में 10 में से हर 4 व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक के कारण ही हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्मी जगत से और देश दुनिया के कई जाने माने लोगों की भी मौत हृदय गति रूकने के कारण हो रही है। ऐसे में सबके मन में एक सवाल तो जरूर उठता है कि, आखिरकार क्यों इती ज्यादा जानें हार्ट अटैक के कारण हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं क्या है हार्ट अटैक और क्या है इसके लक्षण

Advertisement

क्या है हार्ट अटैक?

मेडिकल की भाषा में कहें तो हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इनफार्क्शन के रूप में जाना जाता है। ‘मायो’ शब्द का अर्थ है मांसपेशी जबकि ‘कार्डियल’हृदय को दर्शाता है। टिश्यू के नष्ट होने से हृदय की मांसपेशियों को लंबे समय तक नुकसान पहुंच सकता है। दिल का दौरा एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आमतौर पर हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनी पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण अचानक खून की सप्लाई बंद कर देती है।

क्या है हार्ट अटैक के लक्षण?

अगर सीने में दर्द, बेचैनी या किसी प्रकार का दबाव है, जो आपकी बाहों, जबड़े, गले और कंधे में होता है तो संभावना है कि आपको हार्ट अटैक आ रहा है।

अगर आपका दिल सामान्य से कुछ सेकंड के लिए तेजी से धड़क रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलने की जरूरत है।

अगर छाती में किसी प्रकार की असहजता के साथ सीने में बेचैनी हो रही है तो यह दिल के दौरे का संकेत हो सकता है।

इन सबके अलावा सांस फूलना, चक्कर आना, कमजोरी होना भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *