Advertisement

Firozabad Viral Fever: डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों से भरे फिरोजाबाद के अस्पताल, 400 बच्चे भर्ती, 50 लोगों की मौत

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर से जूझ रहे लोगों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं, इस बुखार का सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि, फिरोजाबाद जिले के मेडिकल कॉलेज में 400 से ज्यादा बच्चों को भर्ती कराया गया है। हालात कुछ ऐसे है कि अस्पताल में जगह की कमी के चलते दो बच्चों का एक ही बिस्तर पर इलाज चल रहा है।

Advertisement

वहीं, अस्पताल की नई बिल्डिंग में 100 बेड और लगाए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत कल से की जाएगी। फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप के चलते बच्चे लगातार अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में भी जगह नहीं बची है। साथ ही, स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के 100 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल भी अब फुल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, डेंगू और वायरल फीवर से कई बच्चे जूझ रहे है उनकी सुविधा को देखते हुए अब अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है। हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड भी आ गए हैं।

मालूम हो कि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही आलोक शर्मा कार्यवाहक सीएमएस ने बताया कि ‘यहां 400 से ज्यादा मरीज है। इसलिए बराबर में जो बिल्डिंग बन रही थी उसमें 100 बैड तैयार करा दिए हैं। कल से वार्ड चालू हो जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *