Advertisement

Delhi Covid 19 Update:  नहीं थम रही Delhi  में Corona की रफ्तार

Share
Advertisement

जिस प्रकार देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है लोगों के मन में चिंता बढ़ने लगी है। बात करें राजधानी Delhi की तो एक बार फिर से दिल्ली में Corona Cases  हजार के पार आए हैं। आज दिल्ली में सामने आए कोरोना के आकड़ों की बात करें तो कुल 1,367 नए मामलों के साथ एक शख्स की मौत भी हो गई हैं।

Advertisement

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता

देश की राजधानी Delhi में Corona के बढ़ते मामलों ने फिर लोगों को परेशान कर डाला है। दिल्ली में एक्टिव केसों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 4,832 मामले है। हालांकि राहत भरी बात यह रही की दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1,042 मरीज ठीक भी हुए हैं। राजधानी में संक्रमण दर की बात करे तो 4.5 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। लेकिन गौर करने वाली बात ये हैं की एक दिन के अंदर फिर से कोरोना के मामलों में भारी उछाल पाया गया है। बुधवार को दिल्ली में 30,000 से भी ज्यादा टेस्ट किए गए थे। पिछले कुछ दिनों में हुए टेस्ट के मुकाबलें ये ज्यादा सैंपल लिए गए थे। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच फिर से मास्क (Mask) पहनने का गाइडलांइन जारी किया गया है। संभावना ये भी जताई जा रही है की अगर इस तरह से केसों में इजाफा दिखता रहा तो जल्द चौथी लहर दिल्ली में दस्तक दे सकती है। बढ़ते मामलों के साथ राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दे दिया है।

राज्य सरकार की तरफ से कितनी हैं तैयारीयां?

दिल्ली सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उसके साथ ही टीकाकरण अभियान को ज्यादा तेजी से करने के आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों पर भी राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोरोना की गाइडलाइंस को अच्छे तरिके से बच्चों के बीच पालन करवाएं। हालांकि सरकार का कहना है कि इस बार स्कूलों को बंद करने के बजाय सावधानी बरतने पर हमें ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही अगर स्कूलों को बंद करने कि स्थिति लगती है तो ये स्कूल फिलहाल स्वयं तय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *