Advertisement

महाराष्ट्र में हुआ कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटों में मिले 1,881 नए मरीज

Share
Advertisement

भारत कि वित्त राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में फिर से कोरोना का विसफोट देखने को मिल रहा है। बता दें मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण की दर अब तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले ही मुंबई में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के कुछ मामलें आ जाने के बाद से पूरे महाराष्ट्र के अंदर लोगों को चिंता सताने लग गई थी। ऐसे में पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटों के अंदर आए मामलों की बात करें तो कुल 1881 नए केस मिले है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना की जांच में तेजी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों के अंदर मुंबई में कोरोना के पॉजिटिव रेट में 100 प्रतिशत कि भारी बढ़त दर्ज किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मां ने पहले कराया नाबालिग बेटी का रेप, फिर 20 हजार रुपयों में किया एग्स का सौदा, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे और मास्क लगाकर बाहर जाएं। बता दें कोरोना के आए मामलों में अकेले मुंबई के अंदर कोरोना के 1242 नए मामले मिले हैं। जबकि 506 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। हालांकि राहत भरी बात ये देखने को मिली की पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज 5,947 तक पहुंच गए है। बता दें महाराष्ट्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोगों का मानना है कि यहां पर कोरोना की चौथी लहर आ गई है।

BMC ने जारी किया अलर्ट

मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच BMC ने लोगों को चेतावनी दी है। BMC के अधिकारियों कि माने तो , “मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि बीएमसी के अधिकारियों कि माने तो अबतक मानसून भी नहीं आई है और उससे पहले ही कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही BMC ने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान में तेजी ला दिया गया है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 से पहले क्यों खास होगा India v/s South Africa का टी-20 सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *