Advertisement

ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, अबतक 653 लोग हुए संक्रमित, जानें ताजा अपडेट

omicron update
Share
Advertisement

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन ने अपने प्रकोप से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। वहीं भारत की बात करें तो वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामलों में तेजी इजाफा हो रहा हैं। देश के कई राज्य ओमिक्रॉन चपेट में आ चुके है।

Advertisement

जिसके के बाद ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से कुल संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़कर 653 हो गई हैं। दरअसल, त्योहारों की वजह से लोग बाजारों में घूम रहे हैं, जो बढ़ते मामलों की वजह है। महाराष्ट्र में (167) और दिल्ली में (165) ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे है।

जबकि सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं WHO ने चेतावनी देते हुए बताया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रहा हैं। तो आइए आकड़ों के माध्यम से जानिए ओमिक्रोन की वर्तमान स्थिति क्या है।

जानिए आपके शहर के ताजा आंकड़े

  • महाराष्ट्र में – 167
  • दिल्ली में – 165
  • केरल में- 57
  • तेलंगाना में – 55
  • गुजरात में – 49
  • राजस्थान में – 46
  • तमिलनाडु में- 34
  • कर्नाटक में – 31
  • मध्य प्रदेश – 9
  • उड़ीसा में – 8
  • आंध्र प्रदेश में- 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *