Advertisement

BMC ने बढ़ते कोरोना मामले के बीच मुंबई में जारी किया अलर्ट, 24 घंटों में 6% बढ़ा पॉजिटिव दर

Share
Advertisement

Mumbai: भारत कि वित्त राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में फिर से कोरोना का विसफोट होता हुआ दिख रहा है। मुंबई में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के कुछ मामलें आ जाने के बाद से पूरे महाराष्ट्र के अंदर अब लोगों को काफी चिंता सताने लग गई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना की जांच में तेजी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों के अंदर मुंबई में कोरोना के पॉजिटिव रेट में छह प्रतिशत कि बढ़त देखने को मिला है। हालांकि BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने अपने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच करने के आदेश दिया है। इसके साथ ही बीएमसी ने कोरोना के टेस्ट लैब को भी पूरी तरह से तैयार रहने और कर्मचारियों कि संख्या बढ़ाने के लिए आदेश दिया है।

Advertisement

कोरोना के जांच बढ़ाया जाए

मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच BMC ने लोगों को चेतावनी दी है। BMC के अधिकारियों कि माने तो , “मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि बीएमसी के अधिकारियों कि माने तो अबतक मानसून भी नहीं आई है और उससे पहले ही कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही BMC ने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान में तेजी ला दिया गया है। बता दें मंगलवार को मुंबई के अंदर 506 नए कोरोना के मरीज मिले है। जोकि फरवरी के बाद ये सबसे अधिक कोरोना के मामले में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: देश में Corona की ग्राफ फिर हुई बेकाबू, 24 घंटों में 2,338 नए केस 18 हजार हुए एक्टिव मरीज

इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों की कोरोना के मामलों की बात करें तो 2745 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे में देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के नए मामले में वृद्धि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,386 अब जाके पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना 0.60 प्रतिशत रही। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों कि संख्या जबकि उससे ठीक होने की संभावना 98.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से अबतक 2,236 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *