Advertisement

देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी, अब तक 44 करोड 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश भर में कोविड-19 (COVID-19) जैसी महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन (Vaccine) को सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के बूस्टर डोज (booster dose) को लेकर कई बातें सामने आ रही है। इसी दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (Health & Family Welfare) राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार (Bharti Praveen Pawar) ने 27 जुलाई को संसद में बताया कि केंद्र को अभी तक कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर खुराक के बारे में कोई सिफारिश नहीं मिली है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने बताया था कि देश की दूसरी पीढ़ी की कोविड​​-19 वैक्सीन के साथ बूस्टर खुराक अपनाने की भी आवश्यकता हो सकती है। हालांकि भारत में कोरोना वैक्सीन की दो डोज एक निश्चित अंतराल पर दी जा रही हैं।

देश में चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान

मालूम हो कि राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान (Nationwide covid vaccination campaign) के तहत अब तक 44 करोड़ 61 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 41 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए है। इसके अलावा संक्रमण (Infection) से ठीक होने की कुल 97 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत हो गई है। फिलहाल अब तक तीन करोड़ छह लाख 63 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। भारत में इस समय तीन लाख 99 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमित लोगों का एक दशमलव दो-सात प्रतिशत है।

गौरतलब है कि साप्‍ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। जो इस समय 2 दशमलव तीन-छह प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर (daily infection rate) दो दशमलव पांच-एक प्रतिशत है। यह भी पांच प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। बता दें कि कल 640 मरीजों की कोरोना से मृत्‍यु हो गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्‍या चार लाख 22 हजार से अधिक हो गई है। इसी बीच लगातार कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अब तक 46 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें