Advertisement

बूस्टर डोज ना लगवाने की वजह से दिल्ली में 90 प्रतिशत लोग हो रहे कोरोना का शिकार

Share
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona Virus) के डराने वाले मामले सामने आ रहें हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो ये आंकड़ा 19.20 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं बात की जाए मंगलवार की तो दिल्ली में 917 का आंकड़ा सामने आया था और एक्टिव केस की संख्या 6867 दर्ज की गई है। इस बीच सरकार ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि दिल्ली में जो भी लोग भी हॉस्पिटलाइज हो रहें हैं वो बूस्टर डोज ना लगवाने की वजह से कोरोना का शिकार हो रहें हैं।

Advertisement

बूस्टर डोज ना लेने के कारण दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि जितने भी मरीज अब भर्ती हो रहें है उनमें से 90 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्होनें कोरोना की सिर्फ दो डोज ली हुईं हैं(2 doses of vaccine) और केवल 10 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो बूस्टर डोज(Booster Dose) लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो रहें हैं। वहीं बात करें दिल्ली में कोरोना के आंकड़ो को लेकर तो बीते 24 घंटे में 9,062 मामले दर्ज किए जा चुकें हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,220 हो चुकी है वहीं एक्टिव केस की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। इस समय एक्टिव केस की संख्या 1,05,058 है। बात की जाए डेली पॉजिटिविटी रेट की तो देश में पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत दर्ज किया है तो वहीं अकेले दिल्ली में डेली पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया है।

दिल्ली में कोरोना को लेकर एक बार फिर बढ़ी चिंता

बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए बोल दिया गया है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि अब लोग अपनी हेल्थ को लेकर लापरवाह होते हुए नजर आ रहें हैं। इसका एक कारण ये भी देखा जा रहा है कि 90 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो बूस्टर डोज ना लगवाने की वजह से लोग कोरोना से संक्रमित हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *