Advertisement

सर्दियों के मौसम में ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Share
Advertisement

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। सर्दियों के मौसम की शुरूआत होते ही स्किन बहुत जल्दी दल दिखने लगती है।(Winter skin care tips) कई लोगों की स्किन तो इतनी ड्राई दिखने लगती है कि उनकी स्किन पर पेलपन छा जाता है और अगर समय रहते इसका ट्रीटमेंट ना किया जाए तो स्किन संबंधी परेशानिया होना भी शुरू हो जाता है और चेहरे पर पिंपल की भी समस्या होने लगती है। अगर आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं।

Advertisement

मलाई

अगर सर्दियों में आपकी स्किन ज्यादा ड्राई होती है तो आप चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई को अपने चेहरे पर मसाज करें और मलाई, आपकी त्वचा को डिटॉक्सिफाई करती है। त्वचा में जमे हुए कीटाणुओं को खत्म कर आपकी त्वचा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाती है। मलाई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा की टैनिंग को दूर करते है।

एलोविरा जेल

एलोवेरा जेल को किसी भी प्रकार की त्वचा पर लगाने से त्वचा की लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। एलोवेरा जेल में अधिकतर पानी (लगभग 95%) होता है। इस पौधे का जेल त्वचा को बेहतरीन हाइड्रेटिंग लाभ प्रदान करता है। इससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग रहता है। एलोवेरा में मौजूद तत्व त्वचा में नमी को बनाए रखते हैं. ये रूखेपन को रोकने और तेल उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करता है।

शहद

यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो आप शहद के इस्तेमाल से स्किन को सॉफ्ट और सपल बना सकते हैं। शहद में मौजूद एन्ज़ाइम की वजह से यह आसानी से स्किन में प्रवेश कर जाता है और इसे कन्डिशन करते हुए गहराई से सॉफ्ट भी बनाता है। आप शहद में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे चेहरे की जितनी भी एक्सट्रा ड्रायनेस होगी वो भी चली जाएगी। शहद लगाने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। इससे आपकी स्किन शाइन करेगी।

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन हमेशा से ही एक मॉइस्चराइजर और ह्यूमिकटेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। दरअसल, ये त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है। ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है बल्कि स्किन में अंदर से हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है। यह त्वचा के निचले स्तर (डर्मिस) से नमी को ऊपरी स्तर (एपिडर्मिस) तक खींचता है, जिससे त्वचा अंदर से मॉइस्चराइज हो जाती है और स्किन पर चमक बनाए रखने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें