Advertisement

सर्दियों के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए फॉलो करें ये आयुर्वेदिक टिप्स, मजबूत रहेगा आपका इम्यूनिटी सिस्टम

Share
Advertisement

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। लोगों को सर्दी का मौसम काफी पसंद होता है क्योंकि खाने की कई वैरायटी इस सीजन में लोगों को मिलती है लेकिन ठंड का मौसम जितना अच्छा होता है उतना अधिक इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। खासकर शुरूआती ठंड और अंत समय की ठंड में बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं। खासकर सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी समस्याएं तेजी से सामने आती हैं। हमारी प्रतिरोधक क्षमता ही बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करती है और हम स्वस्थ्य रहते है इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में हम अपनी इम्यूनिटी को और मजबूत बनाएं ताकि हमें किसी तरह का संक्रमण न हो सके इसके लिए आपको इस मौसम में इन चीजों का रोज सेवन करना चाहिए।

Advertisement

वैसे तो बहुत से ऐसे लोग होंगे जो सर्दियां आते ही हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाते है और अपनी सेहत की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट को फॉलो करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो केवल फिजकल एक्सरसाइज पर ही ध्यान देते हैं। फिजकल एक्सरसाइज करना तो ठीक है क्योंकि इससे आपका शरीर आलस से दूर रहता है लेकिन फिजकल एक्सरसाइज के साथ साथ इम्यूनिटी को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होता हो। आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक तरीके की डाइट बताने जा रहें जिन्हें अपनाकर आप सभी सर्दियों में अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सकते हैं और बीमारियों से लड़ सकते हैं आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

अंजीर और दूध: अंजीर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत अधिक होती है जो कि शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ाती है। इसमें प्रोटीन, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। अंजीर का प्रयोग गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में किया जाता है। इससे शरीर में स्टैमिना बढ़ता है। सर्दियों में इसका सेवन दूध के साथ करने से इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट होती है।

गुड़ का प्रयोग: गुड़ में आयरन और खनिज के भरपूर गुण होते हैं।  सर्दियों के मौसम में गुड़ हमारे शरीर को गर्म रखता है। प्रतिदिन इसकी हल्की मात्रा से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन का स्तर मेंटेन रहता है। लेकिन अधिक मात्रा में गुण का सेवन करने से आपको दस्त या फिर नाक से ब्लड निकलने की समस्या भी हो सकती है तो इस बात का भी ध्यान रखें।

आंवला: आंवले विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। यह तेजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आंवले के सेवन से मेंटल हेल्थ भी ठीक रहती है और यह हेयर फॉल को भी कम करता है। सर्दियों के मौसम में रोजना 1 आंवले के मुरब्बे का सेवन आपकी हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है।

च्यवनप्राश: सर्दियों के मौसम आते है ज्यादातर लोग इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश का प्रयोग करते हैं। च्यवनप्राश ब्लड को साफ करता है और साथ ही यह मौसमी बीमारियों से भी बचाता है। यह याददाश्त बढ़ाता है इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट ठंड में इसे बच्चों को खिलाने की सलाह भी देते हैं।

तुलसी की पत्ती: तुलसी को एक प्राकृतिक औषधि के तौर पर भी जाना जाता है। जहां एक तरफ इसका प्रयोग कई धार्मिक कार्यों में होता है तो कई बीमारियों में इलाज के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। तुलसी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह हमारी प्रतिरक्षा को तुरंत मजबूत बनाती है और साथ ही इसकी कुछ पत्तियों के रोजना सेवन से श्वसन प्रक्रिया भी ठीक रहती है। तुलसी हमारे फेफड़ों को साफ करती है।

हल्दी का सेवन: हमारे किचन में मौजूद हल्दी एक ऐसी सामाग्री है जो कई रोगों के लिए रामबाण इलाज है। हल्दी में कई तरह के पोषण तत्व मौजूद रहते हैं। हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेटिव गुण पाए जाते हैं जो हमारी प्रतिरक्षा क्षमता को बूस्ट करते हैं। इसके सेवन से बैक्टीरिया के संक्रमण और गले के खराश में भी राहत मिलती है। मुहांसों के इलाज में भी यह बहुत कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *