Advertisement

Fashion Style: ऑफिस में तैयार होते समय ध्यान रखें ये खास बातें, लोग हो जाएंगे आपके कायल

Share
Advertisement

हमारे देश में सर्विस सेक्टर का बोलबाला है और प्रतिदिन करोड़ो की संख्या में लोग ऑफिस जाते है। हर कोई चाहता है कि उनको देख कर लोग आकर्षित हों ,इसी सिलसिले में हम आपको बताएंगे आज ऐसे तरीके जिसे आप दिखेंगी सबसे अलग जानिए क्या हैं ऐसी अनोखी टिप्स। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा

थ्री कलर रूल को अपनाएं

इसमें आपको अपने पूरे लुक में सिर्फ 3 रंगों को चुनना होगा। बहुत ज्यादा रंग वाले कपड़े आपके Professional लुक को खराब कर सकते हैं। इसलिए उन आउटफिट्स को चुनें जो थ्री कलर रूल (Three Color Rule) पर आधारित हों। उदाहरण के तौर पर आपका ट्राउजर अगर ब्लैक है तो आप बेज और ब्राउन कलर का टॉप और ब्लेजर चुन सकती हैं, साथ ही जूते और बैग भी ब्लैक, ब्राउन या बेज ही चुनें। इन तीन रंगों के अलावा कोई चौथा रंग आपके आउटफिट में ना नजर आए। इससे आप ज्यादा वेल ड्रेस्ड नजर आएंगी। ये रुल केवल लड़कियों पर ही नहीं लड़कों पर भी लागू होता है।

70X30 रूल अपनाकर करें लोगों को Impress

इस 70X30 रूल में आपको अपने ट्राउजर को 70 परसेंट तक रखना होता है। यानी वह हाई वेस्ट हो और अपने टॉप को 30 परसेंट जो आप ट्राउजर में टक करके पहनें। इससे आप लंबी भी नजर आएंगी और आपका लुक ज्यादा अट्रेक्टिव भी दिखेगा।

मिनिमल एक्सेसरीज

आमतौर पर ये देखा गया है कि अक्सर लड़की हों या लड़कियां हर कोई ज्यादा एक्सेसरीज पहनकर अपने आप को बहुत स्मार्ट समझने लगता है। लेकिन आज के फैशन के इस बदलते युग में ओवर एक्सेसराइज्ड करने से आप एलिगेंट (Elegant) नहीं दिखेंगे। ऑफिस में अगर आप ज्यादा दिखावा कर रहे हैं तो ये आपके लुक को खराब कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Weather Report: गर्मी से मिलेगी लोगों को जल्द राहत, यूपी में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें