Advertisement

सड़क पर पड़े मिले रुपए-पैसे या  ज्वेलरी तो अवश्य करें ये काम

Share
Advertisement

कई बार हमें सड़क पर रुपए-पैसे या ज्वैलरी जैसे सामान पड़े हुए मिल जाते हैं। उस समय बहुत से लोगों को समझ नहीं आता कि इस पैसे का क्या किया जाना चाहिए।कुछ लोग उन्हें उठाकर अपने काम में ले लेते हैं जबकि कुछ लोग उन्हें वहीं पड़ा रहने देते हैं। यदि ज्योतिष के हिसाब से देखें तो सड़क पर पड़े हुए पैसे उठाने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

गिरे हुए पैसे उठाने से पहले हमें यह ध्यान देना चाहिए कि क्या उन्हें उठाना आपके दुर्भाग्य का कारण तो नहीं बन जाएगा। इसके बारे में कई धारणाएं हैं जो यहां दी जा रही हैं। आचार्य अनुपम जौली के अनुसार सड़क पर गिरे रुपए-पैसे (खासतौर पर छोटे सिक्के) नहीं उठाने चाहिए। अक्सर शवयात्रा ले जाते समय लोग शवयात्रा के पीछे सिक्के सड़क पर गिराते हुए चलते हैं। ऐसे में उन सिक्कों को उठाना अशुभ माना जाता है। ऐसे पैसों को उठाने से बचना चाहिए। कई बार बारात या शोभायात्रा ले जाते समय भी सिक्के सड़क पर उछाले जाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Tips) के अनुसार यदि आपको कोई भी वस्तु मिलती है तो उसका उपयोग नहीं करना चाहिए। आपको यदि रुपयों की गड्डी या बड़ी मात्रा में धनराशि मिल जाए तो उसे काम नहीं लेना चाहिए। वरन एक ट्रस्टी की तरह उसकी रक्षा करनी चाहिए। सबसे पहले उसके वास्तविक मालिक को ढूंढना चाहिए। यदि न मिले तो उस पैसे में से कुछ हिस्सा भगवान को अर्पित करते हुए परमार्थ में खर्च करना चाहिए। इसके बाद उसे आप प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपको चोरी का दोष लगेगा।

यदि आपको सोने-चांदी की ज्वैलरी या अन्य कीमती सामान सड़क पर गिरा हुआ मिलता है तो उसे भी अपने प्रयोग में नहीं लेना चाहिए। सर्वप्रथम उसके वास्तविक मालिक को ढूंढने का प्रयास करना चाहिए। यदि उसका असली मालिक न मिल पाएं तो उसे भगवान की संपत्ति मान कर उसकी रक्षा करें। अति आवश्यकता अथवा आपातस्थिति होने पर ही उसका प्रयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें