Advertisement

Coconut Milk Hair Mask: बेजान बालों से हैं परेशान, तो घर पर ही बनाए ये हेयर मास्क

Coconut Milk Hair Mask
Share
Advertisement

Coconut Milk Hair Mask: महिलाओं को अपने बालों की सबसे ज्यादा चिंता रहती है। वे अपने बालों की सबसे ज्यादा देखभाल करती है। ऐसे में यदि आप अपने रुखे और बेजान बालों से परेशान है तो हम इसके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए है।

Advertisement

आप इस हेयर पैक को यूज कर बालों में सही चमक ला सकती है। साथ ही यह आपके बालों को झड़ने से रोकेगा और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करेगा।

तो आईए जानते हैं नारियल के दूध से बनने वाले हेयर मास्क के बारे में- 

नारियल का दूध और जैतून के तेल से बनाए हेयर मास्क

 -नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच लें।

-ऑलिव ऑयल-1 बड़ा चम्मच लें।

-शहद-1 छोटा चम्मच।

 कैसे बनाएं हेयर मास्क

 इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पैन में नारियल का दूध, ऑलिव ऑयल और शहद मिला ले। अब इसे थोड़ा गुनगुना होने तक गर्म कर लें।

उसके बाद इस मिक्सचर को अपने सर के स्कैल्प और पूरे बालों की लेंथ में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।

अब इसे 1 घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें।

ध्यान रखें की इस मिश्रण को लगाने के बाद आप शावर कैप का इस्तेमाल करें।

अब आप एक अच्छे शैंपू से बालों को धोकर कंडीशनर लगा सकती है। यह बालों को मजबूत कर उन्हें चमकदार बनाएगा।

नारियल का दूध और शहद से बनाए हेयर मास्क

नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच

शहद-2 छोटा चम्मच

नारियल का दूध और शहद हेयर मास्क बनाने की विधि

-सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नारियल का दूध और शहद मिला दें।

-अब इसे मिक्स कर बालों की जड़ों और पूरी लेंथ में लगा लें।

-इसके बाद हल्के हाथों से बालों को 10 मिनट तक मसाज करें।

– इसे 1 से 2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने छोड़ दें।

– अब हल्के गुनगुने पानी से इसे धो दें।

– यह बालों को कंडीशनिंग कर उनके रूखेपन को दूर करता है।

– इसके साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी तेज करने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *